bhagalpur news. रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड की राशि अटकी, अब सीएफएमएस 2.0 में टैगिंग के बाद होगी निकासी

राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के लिए यूटीआइ द्वारा संचालित रिटायर फंड योजना के तहत भेजी गयी राशि की निकासी नहीं हो पा रही थी

By ATUL KUMAR | November 15, 2025 1:47 AM

राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के लिए यूटीआइ द्वारा संचालित रिटायर फंड योजना के तहत भेजी गयी राशि की निकासी नहीं हो पा रही थी. इसका कारण संबंधित विषय कोड एवं शीर्ष का सीएमस 2.0 प्रणाली में टैगिंग नहीं होना बताया गया है. शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि विभागीय स्वीकृतादेश संख्या-191 के तहत राज्य सरकार ने यूटीआइ को कुल 77,43,97,000 की स्वीकृति प्रदान की थी. विषय कोड एवं शीर्ष के एचओए की टैगिंग नहीं होने के चलते यह राशि जिलों द्वारा निकाली नहीं जा रही थी. निदेशक, प्राथमिक शिक्षा साहिला, भानुश्री ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए बताया कि अब संबंधित विषय कोड एवं शीर्ष कीएचओए टैगिंग कर दी गई है, इसलिए लंबित राशि की निकासी करते हुए आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए. विभाग ने जिलों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा, ताकि शिक्षकों के पेंशन फंड से संबंधित कार्य बाधित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है