bhagalpur news. मरीज व परिजनों को नहीं मिल रहा मास्क
टीबी एंड चेस्ट विभाग में भर्ती टीबी मरीजों व एमडीआर टीबी के मरीजों से न केवल यहां पर तैनात डॉक्टरों को टीबी संक्रमित होने का खतरा बढ् गया है
टीबी एंड चेस्ट विभाग में भर्ती टीबी मरीजों व एमडीआर टीबी के मरीजों से न केवल यहां पर तैनात डॉक्टरों को टीबी संक्रमित होने का खतरा बढ् गया है, बल्कि इसकी जद में दूसरे विभाग के डॉक्टर से लेकर मरीज और परिजन तक इसकी जद में आ सकते हैं. कारण टीबी एंड चेस्ट विभाग में मास्क (एन-95 मास्क) ही नहीं है, दूसरे विभाग में पड़े एन-95 मास्क को मंगाकर डॉक्टरों को दिया जा रहा है. चिकित्सकों की माने तो थ्री लेयर मास्क टीबी संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से निष्प्रभावी है. पत्र लिखने के बाद भी आपूर्ति नहीं टीबी एंड चेस्ट विभाग में एन-95 मास्क बहुत पहले से ही नहीं है. इसकी आपूर्ति के लिए अस्पताल प्रशासन को पहले ही पत्र लिख दिया गया है, लेकिन अब तक मास्क की आपूर्ति नहीं हुई है. ऐसे में मास्क न होने की दशा में दूसरे विभाग से मास्क मंगाकर डॉक्टरों, नर्स समेत अन्य स्टॉफ को दिया जा रहा है. मायागंज अस्पताल में सीबीसी जांच बंद मंगलवार से मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) जांच बंद हो गया. इस जांच के लिए जरूरी रिएजेंट का स्टॉक खत्म हो गया. बताया जाता है कि बीएमएसआइसीएल पटना में ही केमिकल का स्टॉक नहीं है. ऐसे में ओपीडी से लेकर इंडोर के मरीजों को इस जांच के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. हर रोज क्लीनिकल पैथोलॉजी में करीब 500 मरीजों की सीबीसी जांच होती थी. बताया जा रहा है कि बुधवार से ओपीडी में क्लीनिकल पैथोलॉजी में होने वाले हर प्रकार के पैथोलॉजी जांच बंद हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
