bhagalpur news. विक्रमशिला व अंग एक्सप्रेस में नंबरिंग सिस्टम से चढ़ाये गये यात्री

बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट पाने के लिए यात्रियों की लंबी कतार सुबह सात बजे से लग गयी थी.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 29, 2025 10:04 PM

छठ पर्व के बाद कार्यस्थल पर लौटने वालों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट पाने के लिए यात्रियों की लंबी कतार सुबह सात बजे से लग गयी थी. एडीआरएम मालदा शिव प्रसाद कुमार की निगरानी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार नंबरिंग सिस्टम लागू किया गया. आरपीएफ द्वारा यात्रियों के टिकटों पर दिये गये नंबर के आधार पर उन्हें लाइन से जनरल कोच में चढ़ाया गया. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रियों को कुछ राहत मिली है, क्योंकि दोनों ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े गये हैं. विक्रमशिला एक्सप्रेस में कुल छह जनरल कोच में करीब 650 यात्री सवार हुये, जबकि अंग एक्सप्रेस में भी लगभग 600 यात्रियों को जगह मिली. सीटों के लिए इस बार मारामारी नहीं देखी गयी. एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार के अनुसार छठ के बाद गुरुवार को भीड़ और बढ़ने की संभावना है. इसको ध्यान में रख 31 अक्तूबर तक विशेष ड्यूटी लगायी गयी है. इसमें डीपीओ सचिन कुमार, सीनियर डीसीएम अंजन समेत मालदा मंडल के कई अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव के कारण प्रवासी यात्रियों की भीड़ कुछ हद तक बंटने की उम्मीद है. कई प्रवासी मतदाता मतदान और परिणाम के बाद ही कर्मभूमि लौटेंगे, जबकि दिहाड़ी मजदूर फसल कटनी के बाद वापसी करेंगे. रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. स्टेशन पर लगातार एनाउंसमेंट करने व प्लेटफॉर्म न बदलने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी तरह की भगदड़ की स्थिति न बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है