bhagalpur news. पार्ट थ्री का रिजल्ट टीआर पर जारी, 30 हजार विद्यार्थियों को पीजी में नामांकन का इंतजार
टीएमबीयू में नये सत्र शुरू होने से डेढ़ माह बीत गये हैं, लेकिन विवि पार्ट थ्री सहित अन्य पाठ्यक्रमों का रिजल्ट फाइलों में जारी कर रहा है.
टीएमबीयू में नये सत्र शुरू होने से डेढ़ माह बीत गये हैं, लेकिन विवि पार्ट थ्री सहित अन्य पाठ्यक्रमों का रिजल्ट फाइलों में जारी कर रहा है. ऐसे में पार्ट थ्री के तीनों संकाय मिलाकर करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं को पीजी में नामांकन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, विवि में पार्ट थ्री के साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया गया, लेकिन दोनों संकाय का टीआर पर ही रिजल्ट जारी किया गया. आर्ट्स संकाय के करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं का फाइनल टीआर तैयार किया जा रहा है. उनका भी रिजल्ट टीआर पर ही जारी किया जा रहा है. दूसरी तरफ बी-लिस, एम-लिस व बीएड प्रथम वर्ष का भी रिजल्ट जारी करने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कॉमर्स व साइंस संकाय का अंकपत्र व प्रोविजनल तैयार किया गया है. जबकि आर्ट्स संकाय का अंकपत्र व प्रोविजनल तैयार नहीं है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. आर्ट्स संकाय के पार्ट थ्री के विद्यार्थी विवि का लगातार चक्कर लगा रहे है, लेकिन विवि के अधिकारी यह नहीं बता पा रहे है कि अंकपत्र व प्रोविजनल कॉलेजों को कब भेजा जायेगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं को लौट कर वापस जाना पड़ रहा है.
कभी प्रिंटर, तो कभी कॉटेज हो जाता है समाप्त
पीजी सेमेस्टर चार व टू का नहीं भेजा मॉक्स फाइल
सूत्रों के अनुसार विवि में पीजी सेमेस्टर चार व टू की परीक्षा समाप्त होने से करीब एक माह होने जा रहा है. कुछ विभागों को छोड़कर अधिकतर पीजी विभागों ने विवि को मॉक्स फाइल उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में रिजल्ट संबंधित तैयारी आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जबकि पीजी सेमेस्टर चार के छात्र-छात्राएं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर विवि पहुंच रहे हैं. परीक्षा विभाग से केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि रिजल्ट तैयारी का प्रोसेस जारी है.
अंकपत्र व प्रोविजनल कॉलेजों को भेजा जा रहा विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पार्ट थ्री साइंस व कॉमर्स का अंकपत्र व प्रोविजनल कॉलेजों को भेजा जा रहा है. जल्द ही आर्ट्स संकाय का भी अंकपत्र व प्रोविजनल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. अन्य पाठ्यक्रमों का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
