Bhagalpur News: पीस सेंटर परिधि ने कला केंद्र में किया ईद मिलन समारोह

पीस सेंटर परिधि की ओर से कला केंद्र भागलपुर में ईद मिलन का आयोजन हुआ. उदय ने कहा कि ईद खुशी और मोहब्बत का त्योहार है.

By SANJIV KUMAR | April 2, 2025 10:46 PM

– आज गांधी शांति प्रतिष्ठान में होगा आयोजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

पीस सेंटर परिधि की ओर से कला केंद्र भागलपुर में ईद मिलन का आयोजन हुआ. उदय ने कहा कि ईद खुशी और मोहब्बत का त्योहार है. ईद विश्व को राष्ट्र से जोड़ता है. प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और ईद जैसे त्योहार व्यक्ति की समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है. मो शहबाज ने कहा कि ईद हमें परोपकार करने की सीख देता है. क़ाफ़िया कामिनी ने भारत को चलो जोड़े हम प्रेम के धागों से…नज्म प्रस्तुत किया.

पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली ने कहा कि साझी संस्कृति और प्रेम से ही कोई पर्व त्योहार बनता है. डॉ अलका सिंह, डॉ योगेंद्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इकराम हुसैन साद, मृदुल सिंह, जावेद अख्तर ने अपनी कविता और नज्म सुनाये. मौके पर ललन, जयप्रकाश, निखत, जावेद अख्तर, श्वेता शंकर, एनुल होदा, उज्मा असर, हबीब मुर्शिद खां, संजय कुमार, तकी अहमद जावेद, राजेश कुमार झा, राहुल, रामपूजन, मो हुमायूं, वीर सिवाजी, अमित कुमार, अभिजीत आदि उपस्थित थे. अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में अपराह्न 2:00 बजे से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है