bhagalpur news. एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के तहत निकाली पदयात्रा

एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुक्रवार को स्टेशन चौक से घंटाघर चौक तक पदयात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी

By ATUL KUMAR | December 13, 2025 1:30 AM

एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुक्रवार को स्टेशन चौक से घंटाघर चौक तक पदयात्रा भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी. इसका उद्देश्य देश में एकता, आत्मनिर्भर व स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करना रहा है. हाथों में तिरंगे झंडे और बैनर लिए वोकल फॉर लोकल, एक भारत, श्रेष्ठ भारत व आत्मनिर्भर बनेगा भारत जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े. नगर विधायक रोहित पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-जन का संकल्प और राष्ट्र पुनर्निर्माण का आंदोलन बन चुका है. कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जब हर गांव, शहर और परिवार आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो. पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किये गये स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ग्रामीण से लेकर शहर तक आत्मनिर्भरता की भावना को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान न केवल एक योजना है, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है. इस अवसर पर गौतम यादव, प्रीति शेखर, मनीष दास, अमरदीप साह, स्वेता सिंह, विजय कुशवाहा, वंदना तिवारी, योगेश पांडे, उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास, राजेश टंडन, आशीष पांडे, ओमप्रकाश मंडल, चंदन पांडे, इंदुभूषण झा, अमित ट्विंकल, उमाभूषण तांती, आशीष सिंह, रोशन सिंह, सोमनाथ शर्मा, राजीव मिश्रा, धन्यजय पांडे, बबिता रानी, रीता गुप्ता, रघु नंदन, विवेक कुमार, मिथलेश कुमार, रवि सिन्हा, प्रीति कुमारी, सतीश झा, मनोरंजन मिश्रा, मनीष यादव, पियूष वत्स, संजय हरि, चंदन कर्ण, मनोज हरि, बालेश्वर साह, दीपक केडिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है