Bhagalpur News: महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी को फटकार
अधीक्षक ने कहा, महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच नहीं करने के निर्देश के बाद भी की जा रही थी जांच
– अधीक्षक ने कहा, महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच नहीं करने के निर्देश के बाद भी की जा रही थी जांच
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज करने के लिए आने वाली महिलाओं को अस्पताल प्रशासन के बार-बार आदेश देने के भी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक को अस्पताल अधीक्षक ने बुधवार को कड़ी फटकार लगायी. एजेंसी के संचालक को अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने अपने कार्यालय में बुधवार को बुलाया और इस बारे में नाराजगी व्यक्त किया. इस दौरान अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद वे महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच क्यूं कर रहे हैं.निर्देश के बाद एजेंसी ने जितनी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच किया होगा, उसका भुगतान अस्पताल प्रशासन नहीं करेगी. इसके बाद अधीक्षक ने कार्यालय की महिला लिपिक को बुला कर कहा कि एजेंसी द्वारा प्रस्तुत अल्ट्रासाउंड जांच बिल में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड जांच संबंधी बिल को शामिल नहीं करेंगे. इस बाबत अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एजेंसी लगातार मनमानी कर रही थी, जबकि उसे स्पष्टतया मना किया गया है कि वह सिर्फ ओपीडी के पुरुष मरीज का ही अल्ट्रासाउंड जांच करेगी. एजेंसी को हिदायत दी गयी है कि आगे अगर उसके द्वारा महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच किया जाना पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
