Bhagalpur news सरस्वती विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम का आयोजन

भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथ धाम में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 12:44 AM

भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथ धाम में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य पंच परिवर्तन की दृष्टि से नारी में ज्ञानशक्ति, आत्मशक्ति, संगठनशक्ति, नेतृत्व शक्ति और राष्ट्र शक्ति को पुष्पित एवं पल्लवित करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कुमारी, कविता कुमारी, स्मिता कुमारी व सोनम कुमारी के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. प्रस्तावना संयोजिका कविता कुमारी ने प्रस्तुत की, जबकि अतिथि परिचय रंजना कुमारी ने कराया. समूह गीत हम ही मातृ शक्ति हैं, हम ही आदि शक्ति हैं… की सामूहिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम ऊर्जा और भक्ति का संचार कर दिया. स्मिता कुमारी ने कुटुंब प्रबोधन पर सारगर्भित विचार रखे. सोनम कुमारी ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में संस्कृति व संयुक्त परिवार के संरक्षण में योगदान देने वाले विशिष्ट माताओं को सम्मानित किया गया. आभार ज्ञापन माला से किया गया, जबकि संकल्प पम्मी रानी ने दिलाया. मंच संचालन रंजना कुमारी ने कुशलता से किया. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए हमें अपनी संस्कृति और मूल्यों को समझना आवश्यक है. कार्यक्रम में मीठी रानी सहित कई शिक्षक व समाजसेवी उपस्थित थे.

महात्मा गांधी की जयंती पर रन फॉर डीएवी का आयोजन

डीएवी प्रबंधन समिति नयी दिल्ली के निर्देशन में महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह एनटीपीसी डीएवी पब्लिक स्कूल के आवासीय परिसर दीप्ति नगर के प्रांगण से दो किलोमीटर और पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई. संचालन विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने किया. विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता को दो समूहों में बांटा गया..ग्रुप ए में कक्षा सात व आठ के विद्यार्थी और ग्रुप बी में कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता और खेल भावना का परिचय दे दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ग्रुप ए बालक वर्ग में हिमांशु, शिवम और राघव, बालिका वर्ग में कृतिका कुमारी, रिया चौधरी और वैष्णवी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. ग्रुप बी बालक वर्ग में शिवांश सिंह, हिमांशु सिंह और कृष्ण कुमार, बालिका वर्ग में सुप्रिया चौधरी, सृष्टि श्रावणी और निकिता चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों व विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है