bhagalpur news. गंगा समग्र भागलपुर ने किया वार्षिक कार्यकर्ता संगम का आयोजन

बरारी के एक शैक्षणिक संस्थान में गंगा समग्र भागलपुर की वार्षिक कार्यकर्ता संगम का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | December 29, 2025 12:51 AM

बरारी के एक शैक्षणिक संस्थान में गंगा समग्र भागलपुर की वार्षिक कार्यकर्ता संगम का आयोजन किया गया. अवसर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिंह एवं राष्ट्रीय सह गंगा सेविका प्रमुख श्वेता सिंह शामिल हुई. गंगा समग्र भागलपुर जिला एवं नगर इकाई की नई समिति की घोषणा की गयी. इसमें देवेंद्र कुमार मंडल को जिला संयोजक, अरुण भगत को संरक्षक, कुमार गौरव एवं रेखा शाह को सहसंयोजक बनाया गया. विशाल कुमार, किशन, मंजेश कुमार, सुनीता सिंह, पूनम भगत, गोपीनाथ, राजकुमार सिंह, राज आनंद , सत्येन भास्कर, नीतीश कुमार, निशांत कुमार, सनोज, प्रो अनुपम दुबे, वंदना तिवारी, अर्पिता, कोमल गर्ग, सिम्मी झा, रूबी मिश्रा, बबीता मिश्रा, शिवराज कुमार को विभिन्न आयामों का प्रमुख बनाया गया. अंजली घोष, रघुनंदन चौरसिया, पिंकी बागोरिया, नारायणी मिश्रा एवं रूप साह को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया. वहीं मुरलीधर दास को नगर संयोजक का दायित्व दिया गया. मुकुंद आनंद, संगीता शर्मा, सरिता शर्मा, केशव कुमार, राजहंस कुमार, आनंद चंद्रवंशी, अनु मिश्रा, शालू मिश्रा, काजल देवी, उर्मिला राज, रूबी मिश्रा, तनुश्री तिवारी को भागलपुर नगर में विभिन्न दायित्व दिया गया. कार्यक्रम का संचालन गंगा समग्र भागलपुर के जिला सह संयोजक कुमार गौरव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है