bhagalpur news. सेवा 25 वर्ष पूर्ण होने पर मिलन समारोह का आयोजन

प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम

By ATUL KUMAR | August 11, 2025 1:07 AM

प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्ष 2000 एवं 1999 में नियुक्त प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय श्री गौशाला प्रशाल में सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने सेवा की सफलतम 25 वर्ष पूरे होने पर खुशी व्यक्त की. समारोह में चिरंजीवी शर्मा, नीलेंद्र कापरी, शेखर सिंह, प्रभाकर मतवाला, अभिषेक कुमार, नंदन कुमार, प्रभु मंडल, मनमोहन मंडल ने 25 वर्ष पूर्व की शिक्षा व्यवस्था और इस अवधि में नियुक्त शिक्षकों द्वारा शिक्षा सुधार में दिए योगदान पर विस्तृत चर्चा की. मुख्य अतिथि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता और समाज का पथ प्रदर्शक बताते हुए नमन किया तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदन में आवाज उठाने और शिक्षा मंत्री से सतत चर्चा की. उन्होंने छात्रों के लिए नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए नशा और हिंसा जैसी प्रवृत्तियों पर अंकुश में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. भारत और चीन की जनसंख्या के अंतर का उल्लेख करते हुए उन्होंने गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रेरित किया. जिला क्रियान्वयन बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने गुरु गोविंद दोऊ खड़े की पंक्तियों से शिक्षकों को नमन किया और उनके कर्तव्यनिष्ठा, सेवा व त्याग की प्रशंसा की. अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है