bhagalpur news. एनसीसी पढ़ने के विकल्प के निर्देश का विरोध

टीएमबीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार में केवल एनसीसी पढ़ने के विकल्प का विरोध किया है.

By ATUL KUMAR | October 19, 2025 1:13 AM

टीएमबीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार में केवल एनसीसी पढ़ने के विकल्प का विरोध किया है. छात्र राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि विवि का तुगलकी फरमान है. निर्णय सीधे-सीधे यूजीसी द्वारा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) नियमों के विरुद्ध है. विद्यार्थियों से चयन का अधिकार छिना जा रहा है. छात्र संगठन ने विवि प्रशासन से मांग की है कि आदेश को वापस लिया जाये. विद्यार्थियों को एईसी के तहत विषय चुनने की आजादी दी जाये. कहा कि सभी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश जारी करे कि विषय चुनने की आजादी है. कहा कि विवि प्रशासन मामले में जारी निर्देश को वापस नहीं लेता है तो आंदोलन शुरू होगा. मौके पर राजेश कुमार राजा, आर्यन सिंह राठौड़, गिरीश झा, अभिषेक गौरव, सुंदरम सिंह, रूद्रप्रताप, अंकित कुमार, ह्रषिकेश प्रकाश, बिट्टू, आर्यन झा, रमन राठौड़ आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है