Bhagalpur News. गंगा की धारा मोड़ने का विरोध, ग्रामीण बोले-बर्बाद हो जायेगी उपजाऊ जमीन

गंगा की धारा मोड़ने का विरोध.

By KALI KINKER MISHRA | November 22, 2025 12:32 AM

-अजमेरीपुर बैरिया के पास गंगा की धारा मोड़ने के लिए वाटर सर्वे का काम शुरू हुआ है- लोग सड़क पर उतरे, आगजनी कर रोकी आवाजाहीप्रखंड के अजमेरीपुर बैरिया गांव के पास गंगा की धारा को मोड़ने के लिए दक्षिण दिशा में इनलैंड वाटर सर्वे का काम शुरू हुआ है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विरोध में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष अजमेरीपुर शिवमंदिर के पास सड़क पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने रसीदपुर पुल के पास सबसे पहले आगजनी कर आवाजाही को पूरी तरह बाधित कर दिया. फिर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जिला प्रशासन सहित सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

लोगों ने बताया कि दियारा में 95 फीसदी लोग किसान हैं. खेती ही मुख्य आजीविका है. अगर गंगा की धारा को मोड़ दिया जाता है तो गांव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा में समाहित हो जाएगी. ऐसी स्थिति में हमारी रोजी-रोटी के साथ-साथ घर मकान भी छिन जाएगा. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नाथनगर के सीओ रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

प्रदर्शनकारी माइकिंग कर लोगों का कर रहे जुटान

प्रदर्शन के दौरान लोग माइकिंग कर आसपास के ग्रामीण का जुटान करने लगे. लोगों का इस योजना के शुरु होने से बेरिया, अजमेरीपुर, रसीदपुर, दिलदारपुर, श्रीरामपुर, लालूचक, बिंद टोली और भीत रसीदपुर की जमीन गंगा में चली जायेगी. यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस परियोजना को नहीं तो रोका तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. काफी मान मनोव्वल के बाद अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तत्काल काम को बंद कराया जाता है. डीएम के निर्देश के बाद ही अब आगे की कोई कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है