Bhagalpur News: हड़ताल को लेकर अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हड़ताल को लेकर ओपीडी सेवा बंद कर दिया. अनुमंडल अस्पताल में सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक ओपीडी सेवा चलती है

By SANJIV KUMAR | March 28, 2025 12:19 AM

प्रतिनिधि, नवगछिया

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हड़ताल को लेकर ओपीडी सेवा बंद कर दिया. अनुमंडल अस्पताल में सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक ओपीडी सेवा चलती है. इसके पश्चात इमरजेंसी सेवा 24 घंटा रहता है. एक सौ रोगियों का पर्ची कटने के पश्चात पर्ची कटवाना बंद कर दिया गया. चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बाधित कर दिया. इमरजेंसी में जो भी रोगी आये उसे देखा गया. अनुमंडल अस्पताल के दंत चिकित्सक विनय कुमार ने बताया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति को लेकर चिकित्सक हड़ताल पर गये हैं.

चिकित्सकों की हड़ताल को भाषा का भी समर्थन मिला. बायोमैट्रिक उपस्थिति के कारण मधुबनी, गोपालगंज, शिवहर के कई चिकित्सकों का महीनों से वेतन बंद है. चिकित्सक इमरजेंसी सेवा, ओपीडी सेवा में ड्यूटी के कारण समय से बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बना पाते हैं. चिकित्सकों के बायोमैट्रिक उपस्थिति बनवाना अन्याय है. कहा कि हमलोग अपनी मांग को लेकर 29 मार्च तक हड़ताल पर हैं. हमलोगों की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और भी तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है