TMBU. स्नातक के नये सत्र में ऑनलाइन दाखिला लेने का निर्देश

टीएमबीयू स्नातक नये सत्र में आनलाइन दाखिला होगा.

By KALI KINKER MISHRA | April 21, 2025 9:17 PM

– मुख्यालय में शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारियों के साथ टीएमबीयू अधिकारी की हुई बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में स्नातक नये सत्र सेमेस्टर वन में दाखिला ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत की जायेगी. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने विवि को निर्देश दिया है. नामांकन के लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत करने के लिए कहा गया है. ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. सोमवार को शिक्षा विभाग में टीएमबीयू के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें नामांकन विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही दिशा-निर्देश दिया गया.

रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विवि द्वारा आठ बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. इसमें समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन, प्रत्येक प्रखंड में कॉलेज की उपलब्धता, रोजगारपरक शिक्षा, क्षतिपूर्ति राशि की गणना, विवि में शिक्षकों व कर्मियों के प्राण और एनपीएस की स्थिति के बारे जानकारी दी गयी.

उन्होंने बताया कि विवि के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने पर चर्चा हुई. शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी वर्ग की छात्राओं, एससी-एसटी विद्यार्थियों के शुल्क के क्षतिपूर्ति की राशि जल्द उपलब्ध करायी जायेगी. विवि से डाटा शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. उसी आधार पर राशि उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही देरी से चल रहे सत्र को नियमित करने को कहा गया है.

उधर, विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि ऑनलाइन नामांकन लेकर डाटा अपने विवि के पास सुरक्षित रखे. ताकि समर्थ पोर्टल डाटा को आसानी से अपलोड किया जा सके. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, एफओ ब्रजभूषण प्रसाद, डीओ अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है