Bhagalpur News. रेलवे स्टेशन तक गंगाजल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू, पांच लाख लीटर का बनेगा इंटकवेल
गंगा का पानी रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की योजना आगे बढ़ी.
– पुराने बरारी रेलवे स्टेशन की जगह पर बनेगा इंटकवेल, बगल में ट्रीटमेंट प्लांट भी होगा
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल की आपूर्ति की योजना पर काम शुरू हो गया है. एजेंसी एफएनसी (कोलकाता) द्वारा काम शुरू हो गया है. कंपनी के साइड इंजीनियर वरुण कुसारी टीम के साथ यहां पहुंचे हैं. इन्होंंने बताया बरारी पुल घाट जहां पहले बरारी रेलवे स्टेशन था, वहां इंटकवेल व ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. छह साल पहले मालदा रेल डिवीजन की ओर से यह योजना तैयार की गयी थी. इंटकवेल की कुल क्षमता पांच लाख लीटर की होगी. –
गंगा का पानी पाइप के द्वारा रेलवे स्टेशन तक लाया जायेगा. गंगा नदी से भागलपुर स्टेशन तक पाइप से पानी लाने के लिए लगभग नौ से दस किलो मीटर तक पाइप बिछाया जायेगा. वन विभाग के रास्ते जाने वाले गंगा घाट किनारे से पाइप से पानी जाना है. एजेंसी की टीम की ओर से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.– गंगा का पानी के जलमीनार तक लाया जायेगा
बताया गया कि रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जलमीनार तक गंगा का पानी लाया जायेगा. फिर जलमीनार के माध्यम से स्टेशन के विभिन्न भागों में पानी का वितरण किया जायेगा. रेलवे इसके लिए कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति करेगा.– गंगा प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ रहा है. शुरुआती लोड टेस्टिंग शुरू हो गयी है. अन्य प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है.रसराज माजी, जनसंपर्क अधिकारी, मालदा मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
