Bhagalpur News : सुलतानगंज में ट्रेन से कट कर वृद्ध ने की आत्महत्या

अज्ञात वृद्ध ने ट्रेन से कट कर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. सुलतानगंज- जमालपुर रेलखंड के पोल संख्या 330/1 के समीप 60 वर्षीय वृद्ध अचानक ट्रेन के आगे आ गया.

By SANJIV KUMAR | June 21, 2025 1:47 AM

सुलतानगंज.

अज्ञात वृद्ध ने ट्रेन से कट कर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. सुलतानगंज- जमालपुर रेलखंड के पोल संख्या 330/1 के समीप 60 वर्षीय वृद्ध अचानक ट्रेन के आगे आ गया. सूचना पर आरपीएफ के एएसआई अजय कुमार, जीआरपी के पीटीसी प्रदीप यादव दल बल के साथ पहुंचे. अप लाइन पर पड़े अज्ञात शव को हटा कर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. आरपीएफ व जीआरपी ने बताया कि अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन से वृद्ध का रनओवर हुआ है. पुलिस पहचान में जुटी है.

टोटो-पिकअप धक्का से वाहन क्षतिग्रस्त

टोटो -पिकअप धक्का से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क पर अफरातफरी मच गयी. मामला मुख्य चौक समीप स्टेशन रोड की है. जहां एक टोटो का ब्रेक फेल हो जाने से अफरा-तफरी मच गयी. टोटो ने दो यात्री वाहनों में धक्का मार कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद जाम में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थाना पुलिस पहुंचने पर जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है