bhagalpur news. टीएमबीयू के अधिकारी व कर्मी नाव से पहुंच रहे विवि
टीएमबीयू में अधिकारी व कर्मी नाव से पुहंच रहे विवि.
टीएमबीयू परिसर सहित लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी कैंपस में बाढ़ का पानी भरा है. छह दिन से पूरा कैंपस बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ का पानी कुलपति के आवासीय कार्यालय के गार्डन तक फैल गया है. साथ ही प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार के सरकारी आवासीय कार्यालय में भी करीब चार से पांच फीट तक पानी जमा है. नाव ही एक मात्र सहारा है. कुलपति, रजिस्ट्रार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी नाव से ही कुलपति आवास आवाजाही कर रहे हैं.
विवि पदाधिकारी व कर्मचारी से पहुंचे प्रशासनिक भवन
दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार से विवि खुल गया. कैंपस में कमर तक पानी जमा है. नाव के सहारे ही पदाधिकारी व कर्मचारी प्रशासनिक भवन पहुंचे. प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर जाने से यहां की सभी शाखा बंद था. सिंडिकेट हॉल में ही कर्मचारी ने बैठ कर काम किया. बताया जा रहा है कि पानी के कारण विवि के कार्य पर भी असर पड़ने लगा है. फाइलों के निष्पादन तेजी से नहीं हो पा रहा है. कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि प्रशासनिक भवन में बाढ़ के कारण नाव से आना पड़ रहा है.पानी बढ़ने से नाविक की चांदी
टीएमबीयू कैंपस में पानी भरने से नाव चलाने वालों की चांदी है. दरअसल, दूर-दराज से छात्र-छात्राएं अंकपत्र, माइग्रेशन, डिग्री, पेंडिंग रिजल्ट सहित जरूरी काम कराने के लिए विवि पहुंच रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासनिक भवन जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. विवि परिसर में शरण लिये बाढ़ पीड़ितों में कुछ लोग अपने नाव से प्रशासनिक भवन पहुंचाने के लिए प्रति सवारी दस रुपये वसूल रहे हैं. हालांकि विवि प्रशासन की तरफ से दो नाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन इससे सिर्फ विवि कर्मी ही आन जान कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
