Bhagalpur News: निगम के कार्यालय भवन को ले कंसल्टेंट एजेंसी बहाल, अब बनेगा डीपीआर
नगर निगम अब अपने कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र करायेगा. कंसलटेंट एजेंसी बहाली के साथ निर्माण का रास्ता साफ हो गया है
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम अब अपने कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र करायेगा. कंसलटेंट एजेंसी बहाली के साथ निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. तीन कंसल्टेंट एजेंसी ने डीपीआर बनाने के लिए टेंडर भरा था, जिसमें एक एजेंसी मेसर्स मास एन व्वाइड डिजाइन कंसल्टेंट का चयन हुआ. चयनित एजेंसी के लिए तीन माह में डीपीआर बना कर तैयार करना अनिवार्य होगा. डीपीआर बन जाने के बाद निगम ठेका एजेंसी बहाल करेगी. इसके साथ ही भवन निर्माण शुरू हो जायेगा. इस पर अनुमानित तीन करोड़ तक खर्च आयेगा. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने खुद कहा कि इस मामले में आगे बढ़ कर पहल की थी.आज रविवार को भी सफाई व्यवस्था को तत्पर दिखेंगे सफाईकर्मी
मेयर डॉ बसुंधरालाल ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा को बुला कर निर्देशित किया कि रविवार को भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि रामनवमी व ईद के श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
