Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आने के कई जगहों पर निगरानी नहीं

भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आने के कई जगहों पर निगरानी नहीं

By SANJIV KUMAR | April 5, 2025 11:36 PM

– जिससे यात्रियों से होती है छिनतई की घटनाएं- कुछ जगहों पर आरपीएफ के प्रयास से बंद हुए रास्ते लेकिन रेल कर्मी के आने-जाने के रास्ते से बाहरी का प्रवेश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन को सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है लेकिन इस स्टेशन के प्लेटफार्म की सुरक्षा भगवान भरोसे है. इस स्टेशन का एक से लेकर छह नंबर प्लेटफार्म यात्रियों के सुरक्षित नहीं है. कारण इस प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के कई रास्ते हैं. जहां से मजे से बाहरी लोगों का प्रवेश होता है. जिस कारण आये दिन घटनाएं होती रहती है. पिछले माह तो भागलपुर स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह की भाभी की चेन छिनतई की घटना हुई लेकिन घटना पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त प्रयास किया.

प्लेटफार्म का कई एरिया खुला है, जो बंद है उस पर भी निगरानी नहीं

भागलपुर रेलवे स्टेशन के कई एरिया खुले रहने के कारण बाहरी लोगों का प्रवेश हमेशा होता है. स्टेशन के प्लेटफार्म का एरिया इतना बड़ा है कि आरपीएफ की निगरानी के बाद भी खुले स्थानों से बाहरी लाेगों का प्रवेश होता रहता है. कुछ स्थानाें जैसे यार्ड के कुछ स्थान को बंद जो किया गया है गेट भी लगा है लेकिन इसका गेट हमेशा खुला रहता है. जहां से लोगों का प्रवेश होता है. इस गेट को रेल कर्मी के आने-जाने के लिए खोला जाता है लेकिन यह हमेशा खुला रहता है.

इन एरिया से होता है बाहरी लोगों का प्रवेश

छह नंबर प्लेटफार्म के चारदीवारी व खोले गये टिकट काउंटर वाले एरिया से बाहरी लाेग 24 घंटे प्रवेश करते रहते हैं. गेट तक नहीं है.

– छह नंबर प्लेटफार्म से रेलवे कॉलोनी जाने वाले इलाके से बाहरी लोगों के अलावा ई-रिक्शा व बाइक वाले आते हैं.

– प्लेटफार्म पर आने के लिए बनाये गये फुट ओवर ब्रिज पर भी बाहरी लोगों का प्रवेश होता है. कारण टिकट चेक करने के लिए टीटीइ की तैनाती नहीं

– एक नंबर प्लेटफार्म पर प्रवेश वाले गेट पर टीटीइ की तैनाती नहीं, जहां से लोगों का प्रवेश होता है- लगेज स्कैनर है लेकिन यात्रियों के चेक करने के लिए मेटल डिटेक्टर कई सालों से खराब, जिसे ठीक कर के लगाया नहीं गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है