Bhagalpur news सामंतों की गोद में खेल रहे नीतीश कुमार : मंगनीलाल मंडल
हपुर के बहुजन चेतना केंद्र में गुरुवार को राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिहपुर के बहुजन चेतना केंद्र में गुरुवार को राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल शामिल हुए. उन्होंने राज्य सरकार पर दलित, पिछड़ा, महिला और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया के राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने की. जबकि, संचालन राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम और अखिलेश रमण ने किया. इस अवसर पर जिप सदस्य मोईन राईन ने पुनः राजद की सदस्यता प्रदेश नेतृत्व के समक्ष ग्रहण की.
सम्मेलन में देश की आज़ादी के आंदोलन में बिहपुर के गुमनाम नायक नामक पुस्तक, जिसे गौतम कुमार प्रीतम ने लिखा है, का सामूहिक विमोचन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल समेत अन्य नेताओं ने इस प्रयास की सराहना की. प्रदेश अध्यक्ष मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि, “नीतीश कुमार सामंतों की गोद में बैठे हैं और बिहार में सामंतों की सरकार चल रही है.” उन्होंने राज्य में दलित और पिछड़ी जातियों की महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न और हत्याओं का ज़िक्र करते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर के साथ हुई “सामंती साजिश ” की बात करते हुए सामाजिक न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील की.राजद की सरकार बनी, तो 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की बात दोहरायी
नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि जैसे फैसले राजद के घोषणापत्र की नकल है. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राजद की सरकार आने पर 200 यूनिट फ्री बिजली, ₹500 में गैस सिलिंडर, महिलाओं को ₹2500 भत्ता और ₹1500 पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. सम्मेलन को पूर्व सांसद डॉ अनील सहनी, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, प्रदीपा महतो, प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल प्रभारी मदन शर्मा, अशोक महतो, संजय रजक, शैलेश यादव, चंद्रशेखर यादव, गौतम बनर्जी, राजेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.इससे पूर्व राजद नेता अवनीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. साथ ही ज़िले भर से आए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अन्य नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
