Bhagalpur News. रंग महोत्सव 2025 में नौ राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
रंग उत्सव में नौ राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति.
-20 से 22 दिसंबर तक कला केंद्र में आयोजनभागलपुर रंग महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को कला केंद्र में समीक्षा बैठक हुई.अध्यक्षता आयोजन समिति के वरीय सदस्य डाॅ. योगेंद्र ने की. 20 से 22 दिसंबर तक कला केंद्र होने वाले तीन दिवसीय रंग महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर रंग महोत्सव विवरणिका का लोकार्पण भी किया गया.
नौ राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
सदस्यों ने बताया कि इस बार महोत्सव में नौ राज्यों के कलाकार भाग लेंगे. साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों को भी तीनों दिन मंचीय प्रस्तुतियों के साथ रंग जुलूस में शामिल किया जायेगा. समिति ने बताया कि अपसंस्कृति के खिलाफ चल रहे इस सांस्कृतिक अभियान को सफल बनाने के लिए शहर और गांव के लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है. सभी ने आशा व्यक्त की कि जनसहयोग से महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित होगा दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा.
2012 से लगातार हो रहा आयोजन
डाॅ. योगेंद्र ने कहा कि यह महोत्सव वर्ष 2012 से निरंतर आयोजित हो रहा है. लोग इसमें विविध कलाओं का आनंद लेते हैं. महोत्सव साहित्यिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़े नाटकों के माध्यम से दर्शकों की मानवीय भावनाओं को उद्वेलित करता है. इस वर्ष भी विविध भारतीय भाषाओं में सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक मंचित किए जाएंगे, जिसका गवाह भागलपुर बनेगा. बैठक में महबूब आलम, जयंत जलद, मृदुला सिंह, सीतांशु अरुण, उमा घोष, अलका सिंह, देवाशीष बनर्जी, तरुण किरण, सार्थक भारत, मो. तकी अहमद जावेद, अरविंद कुमार बिट्टू, गौतम कुमार, निपुण कुमार, सत्येन भास्कर, राजेश कुमार झा, निखिल पाण्डेय, नीना प्रसाद, उदय चटर्जी, सुनील कुमार रंग, पंकज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक का संचालन कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
