Bhagalpur News. जमीन संबंधी मामले की जांच में गलती पर माफी नहीं : अवनीश कुमार सिंह

जमीन से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं.

By KALI KINKER MISHRA | January 15, 2026 10:52 PM

– भागलपुर के नये प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से प्रभात खबर के वरीय संवाददाता ललित किशोर मिश्र की विशेष बातचीत

राजस्व व भूमि सुधार विभाग के भूमि विवाद के मिले आवेदन के निष्पादन की समीक्षा व निगरानी की जिम्मेवारी मिलने के बाद गुरुवार को इस मुद्दे पर भागलपुर के नये प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जमीन संबंधी विवाद से मिले आवेदन की जांच में कोई भी गलत पाया गया तो उसमें माफी नहीं मिलेगी. कोई गलत तरीके से किसी की जमीन नहीं ले सकता है. सीओ व राजस्व कर्मी जनता की समस्या को सुने. अगर कोई भी शिकायत मिली तो गलत करने वालों पर बड़ी व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि भागलपुर के सिल्क को और आगे बढ़ाने को लेकर प्रयास किया जायेगा.

– जमीन संबंधी मामले में राजस्व संबंधी पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मी से लेकर दे ध्यान

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि राजस्व पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मी प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर भूमि संबंधी मामलों का सही तरीके से निष्पादन करें. अधिकारियों से कहा कि भूमि संबंधी शिकायतों पर दस्तावेजों का अवलोकन जरूर करें, तय नियम के तहत ही काम करें. उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि लोग भूमि से शिकायत लेकर बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं, उनके उम्मीदों को टूटने नहीं दें.

– प्रमंडलीय स्तर पर राजस्व अधिकारियों की होगी बैठक, दिये जायेंगे निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि हमें जो विभाग से निर्देश मिला है उसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.प्रमंडलीय स्तर पर जल्द ही राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में कई दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. भूमि विवाद के मिले आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा कर उसका सटीक निष्पादन करने की कोशिश रहेगी.सोमवार व शुक्रवार को जनता दरबार में आवेदनों पर कार्रवाई की जायेगी.

– मरीन ड्राइव योजना जनता के लिए बड़ी सौगात

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि शहर मेरे लिए नया नहीं है, शहर से वाकिफ हूं. भागलपुर स्मार्ट सिटी है. शहर की बड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जो बड़ी योजना चल रही है वह योजना शहर के लोगों के लिए उपयाेगी साबित हो इस पर ध्यान दिया जायेगा. मरीन ड्राइव योजना जनता के लिए बड़ी सौगात है.

– शहर के जाम की समस्या के स्थायी निदान को लेकर की जायेगी समीक्षा

अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की है. इसके स्थायी निदान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी निदान कैसे हो इसको लेकर यातायात संबंधी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी. लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस प्रयास किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है