bhagalpur news. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व राष्ट्र भावना को करता है विकसित

एसएम कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में मंगलवार को भागलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल ने निरीक्षण किया

By ATUL KUMAR | November 19, 2025 12:54 AM

एसएम कॉलेज में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में मंगलवार को भागलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल ने निरीक्षण किया. ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने किया. उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रिगेडियर अरुण ने कैंप स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण में शामिल ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, व्यक्तित्व विकास, समुदाय सेवा गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने प्रशिक्षकों एवं कैडेट्स के अनुशासन, समय-पालन और सहभागिता की सराहना की. कैंप 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की तरफ से आयोजित की जा रही है. इसमें जिले एवं आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के करीब 500 गर्ल्स कैडेट्स शामिल हैं.

मौके पर ब्रिगेडियर ने कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व राष्ट्र भावना को विकसित करता है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कैडेट्स को प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने, टीमवर्क की भावना विकसित करने एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि ऐसे कैंप कैडेट्स को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं, जो उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कैंप कमांडेंट कर्नल राना ने ग्रुप कमांडर को कैंप की गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो निशा झा सहित अन्य शिक्षक व पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है