Bhagalpur news प्रशिक्षण में भाग लेने एनसीसी कैडेट ओटीसी बरौनी गये
23 बिहार बटालियन के नेतृत्व में कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय के एनसीसी कैडेट मंगलवार को ओटीसी बरौनी के लिए रवाना हुए.
23 बिहार बटालियन के नेतृत्व में कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय के एनसीसी कैडेट मंगलवार को ओटीसी बरौनी के लिए रवाना हुए. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार तथा स्कूल के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर नवल कुमार कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर कैडेटों को कैंप के लिए विदा किया. एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि 23 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कैडेट सैन्य अनुशासन, शारीरिक प्रशिक्षण, पैरेड, प्राथमिक चिकित्सा, व्यक्तित्व विकास तथा विभिन्न सैन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण शिविर में 23 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर रितेश मोहन और सूबेदार मेजर सुरेश कुमार मौजूद रहेंगे. विद्यालय से कुल 40 एनसीसी कैडेट इस प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए हैं. शिविर पूर्ण होने के बाद कैडेटों को कैंप प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके आधार पर वह ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. कैंप में शामिल होने को लेकर कैडेटों में उत्साह व ऊर्जा देखी गयी. विद्यालय प्रशासन ने सभी कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके व्यक्तित्व और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
एसडीएम ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की . उन्होंने सभी योजनाओं को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने ने सभी पदाधिकारियों से उनके विभाग संबंधित जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिया. दाखिल खारिज का काम तेज करने का सीओ को निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वह रेफरल अस्पताल पहुंच सुविधाओं का निरीक्षण किया व अस्पताल प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया. साफ सफाई, भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं पाने पर आगे से मेन्यू के अनुसार बनाने का निर्देश दिया.15 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
कहलगांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर काजीपुरा में मुन्ना चौधरी के घर छापेमारी कर 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. मुन्ना चौधरी के पकड़े जाने पर उनके परिजन एवं समर्थक ने काजीपुरा के ही शैलेश कुमार पर पकड़वाने का आरोप लगा मारपीट कर घायल कर दिया था. घायल शैलेश का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. शैलेश ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
