Bhagalpur news नवगछिया पैंथर्स ने नवगछिया रॉयल को चार रनों से हराया

नवगछिया कचहरी मैदान में चल रहे नवगछिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला नवगछिया पैंथर्स बनाम नवगछिया रॉयल्स के बीच खेला गया.

By JITENDRA TOMAR | November 30, 2025 11:56 PM

नवगछिया कचहरी मैदान में चल रहे नवगछिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला नवगछिया पैंथर्स बनाम नवगछिया रॉयल्स के बीच खेला गया. नवगछिया पैंथर्स के कप्तान अमित मंडल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 115 रन बनायी. पैंथर्स की तरफ से सर्वाधिक रन गोलू मिश्रा ने 20 और सचिन रॉय ने 20 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में रॉयल्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट आनंद मिश्रा ने तीन विकेट विष्णु , कप्तान राज सिंह नवीन , कौशल राज को दो-दो विकेट मिले हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम महज 111 रन ही बना पायी. पैंथर्स की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान अमित मंडल को तीन विकेट मिला. मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर क्रिकेट संघ के आनंद मिश्रा, नवगछिया प्रीमियर लीग के सचिव राजेश झा, निखिल रंजन, संतोष बब्बू, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर रहमतुल्ला शाहरुख , वर्तमान रणजी ट्रॉफी प्लेयर बासुकीनाथ मिश्रा, विकास कुमार, कौशल सर मौजूद थे. प्लेयर ऑफ द मैच अमित मंडल, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सचिन रॉय, बेस्ट बॉलर सचिन रॉय, बेस्ट बैट्स मैन राहुल भौमिक, बेस्ट फील्डर देवकांत, बेस्ट विकेट कीपर रक्षेंद्र रुद्रा को ट्राॅफी प्रदान किया गया. अंपायर की भूमिका में बीसीए पैनल अंपायर राघव ठाकुर, मनोहर कुमार थे. ज्ञान वाटिका के डायरेक्टर राजेश झा ने विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार का इनाम दिया.

पीरपैंती मेंं प्रीमियर लीग का शानदार आगाज

पीरपैंती प्रखंड के एलएन हाई स्कूल ग्राउंड में पीरपैंती प्रीमियर लीग का उद्घाटन संपन्न हुआ. इस प्रीमियर लीग में कई टीमें भाग ले रही है. खिलाड़ियों का आक्शन 23 नवंबर को संपन्न हुआ था. कमेटी के सदस्यों में मो लाल, मो साहिल, मो सैफ, विकास कुमार, कारगिल शामिल थे. सभी लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह लीग कराया जा रहा है. पहला मैच विश्वकर्मा 11 और अमित 11 के बीच खेला गया. विश्वकर्मा 11 ने 138 रन बनाए वहीं अमित 11 ने 14.3 ओवरों में 141 रन बना कर एक विकेट से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि रंजन कुमार को दिया गया. दूसरा मैच माही 11 और रुद्र राइडर्स के बीच खेला गया. माही 11 ने 14 ओवरों में 164 रन बनाये. रूद्र राइडर्स सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. इस रोमांचक मुकाबले को माही 11 ने पांच रनों से जीता. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजीत सिंह को दिया गया. प्रीमियर लीग का उद्घाटन प्रमुख रश्मि कुमारी, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, थानाध्यक्ष पीरपैंती नीरज कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, मानिकपुर पंचायत के मुखिया अरविंद शाह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. आयोजनकर्ता प्रमुख मो लाल ने बताया कि आगे कई अहम मैच होने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है