bhagalpur news. विज्ञान, नवाचार और जिज्ञासा का उत्सव बना राष्ट्रीय आविष्कार अभियान

शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय परिसर मंगलवार को विज्ञान, नवाचार और प्रतिभा का जीवंत मंच बन गया

By ATUL KUMAR | December 24, 2025 1:16 AM

शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय परिसर मंगलवार को विज्ञान, नवाचार और प्रतिभा का जीवंत मंच बन गया, जब प्रखंड स्तरीय समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गतिविधि आधारित विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ रेखा भारती ने फीता काटकर किया. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम पर आधारित इस आयोजन में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल और विचारों में “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावना” स्पष्ट रूप से झलक रही थी. विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग छह से आठ में मध्य विद्यालय मसदी पूर्व की माही कुमारी तथा वर्ग नौ से 12 में उच्च माध्यमिक विद्यालय मसदी की श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर वर्ग छह से आठ में शांति देवी कन्या मध्य विद्यालय की अनन्या साह अव्वल रहीं, जबकि “क्वांटम युग : संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर वर्ग 9 से 12 में विशाल कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय मसदी) ने पहला स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 में मध्य विद्यालय कुमारपुर कटहरा के सत्यम कुमार और वर्ग 9 से 12 में उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव की लवली कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रदर्शनी में रक्षा कुमारी द्वारा प्रस्तुत “नेचुरल एसी रूम” और मध्य विद्यालय कहार टोला, ई-रतनपुर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया “चंद्रयान-3” मॉडल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. निर्णायक मंडल में कैलाश पंडित, प्रदीप कुमार झा, सदाशिव कुमार, रोहिणी कुमारी एवं कविता कुमारी शामिल थे. बीआरसी के लेखापाल पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बीआरसी के लेखापाल पवन कुमार, डेटा ऑपरेटर विशाल कुमार, शिक्षक सुमन कुमार, रविंद्र कुमार रवि, डबलू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है