bhagalpur news. टीएमबीयू में राष्ट्रीय एकता शिविर चार फरवरी से, 15 राज्यों के दो सौ प्रतिभागी जुटेंगे

टीएमबीयू की मेजबानी में एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन चार से दस फरवरी तक किया जायेगा

By ATUL KUMAR | December 18, 2025 1:22 AM

टीएमबीयू की मेजबानी में एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन चार से दस फरवरी तक किया जायेगा. इसमें करीब 15 राज्य के 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल मारवाड़ी कॉलेज का महिला प्रभाग होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए कुलाधिपति से अनुरोध किया जायेगा. दरअसल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक विनय कुमार बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर विवि पहुंचे थे. विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार के साथ उन्होंने बारी-बारी से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सबसे पहले टीएनबी कॉलेज पहुंचे, यहां प्रिंसिपल आवास, स्टेडियम, अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण किया. फिर मारवाड़ी कॉलेज गये, जहां हाेने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल को देखा. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा व कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसके बाद खेलो इंडिया द्वारा निर्मित इंडोर स्टेडियम निरीक्षण किया. योग आदि कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में ही होगा. इसके बाद विवि वापस लौट कर अधिकारियों के साथ शिविर की तैयारी को लेकर मंथन किया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. निदेशक ने टीएमबीयू के एनएसएस की जमकर सराहना की. कहा कि यहां का एनएसएस विंग ए प्लस ग्रेड में शुमार है. विवि में होने वाले सारे कार्यक्रम समय से आयोजित किये जा रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में वालंटियर आनंद के नेतृत्व में एनएसएस परेड की समीक्षा की. बैठक में प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार, प्राचार्य डॉ दीपो महतो, वित्त पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, स्टेट ऑफिसर जैनेंद्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार, स्वयंसेवक मृगांकी, निधि, दिव्य, चंदन, राजा, ऋषभ आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मी मूलचंद यादव, बीवी लाडली ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है