bhagalpur news. सब-जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में 37वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को किया जायेगा

By ATUL KUMAR | December 13, 2025 1:31 AM

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में 37वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को किया जायेगा, जिसका समापन 16 दिसंबर को होगा. इसमें देशभर के 33 राज्यों से करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. 13 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें देश के टॉप-10 खिलाड़ी भी शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों के रहने-खाने की व्यवस्था भागलपुर के स्थानीय होटलों में की गयी है. चैंपियनशिप के लिए कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गयी है. सिंगल मुकाबलों में विजेता को 80 हजार, द्वितीय स्थान को 55 हजार, तृतीय को 50 हजार, चतुर्थ को 45 हजार और पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 40 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शुरू होगी. भागलपुर में दूसरी बार हो रही नेशनल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे जिलाधिकारी डॉ नवेल किशोर चौधरी करेंगे. आयोजकों के अनुसार यह दूसरा मौका है जब भागलपुर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. शहर में खिलाड़ियों, आयोजकों और स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस संबंध में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी केएन जायसवाल ने जानकारी दी. मौके पर जॉइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं भागलपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सत्यजीत सहाय भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है