bhagalpur news. मायागंज में फेब्रिकेटेड वार्ड के पास मिला नग्न शव, नहीं हुई पहचान

मायागंज अस्पताल के पास मिला नग्न शव.

By KALI KINKER MISHRA | November 19, 2025 9:57 PM

– युवक के सिर पर चोट का निशान और कमर के नीचे वाले हिस्से में है कटे का निशान

जेएलएनएमसीएच मायागंज के फेब्रिकेटेड वार्ड के पास बने कचरा स्टेशन के पास से एक अज्ञात युवक का नग्न शव बरामद हुआ है. शव मिलने के 24 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक के सिर पर चोट का निशान है. साथ ही कमर नीचे पीछे वाले हिस्से में कट का निशान है. लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि आखिर एक नग्न युवक कचरा स्टेशन तक कैसे पहुंचा. क्योंकि आसपास हमेशा गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. बरारी पुलिस ने शव के पहचान के लिए सोशल मीडिया में शव की तस्वीर को वायरल किया है तो दूसरी तरफ आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शीत शव गृह में सुरक्षित कर लिया है. शव को बरामगदी के 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, अगर कोई पचान करने वाला नहीं आया तो दाह संस्कार कर दिया जाएगा और शव से संबंधित निशानी को सुरक्षित कर लिया जाएगा.

आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि युवक का शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह विक्षिप्त है, हालांकि पुलिस जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है. बरारी थाना के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि पुलिस सर्वप्रथम शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. इधर अस्पताल के प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने उन्हें शव होने की सूचना दी, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मामले में आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है