bhagalpur news. मुस्फिक आलम अध्यक्ष व निर्लेश कुमार बने सचिव
टीएनबी कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक संघ चुनाव संपन्न हो गया
टीएनबी कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक संघ चुनाव संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर डॉ मुस्फिक आलम निर्वाचित हुए. उन्होंने डॉ राजीव कुमार सिंह को 10 मतों से हराया. डॉ आलम को 30 मत प्राप्त हुए, जबकि डॉ राजीव सिंह को 20 मत मिले. कुल 51 वोट पड़े, जिनमें से एक वोट अवैध घोषित किया गया. सचिव पद पर सिंडिकेट सदस्य निर्लेश कुमार ने डॉ अजीत कुमार को नौ वोटों से हराकर जीत दर्ज की. इस पद पर भी 51 वैध मत पड़े. कार्यकारी सदस्य के रूप में डॉ अंशु कुमार, डॉ अमलेंदु कुमार अंजन, डॉ रविशंकर कुमार चौधरी, डॉ जावेद अख्तर, डॉ जैनेंद्र और डॉ चंदन कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. कोषाध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन आने से संबंधित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. कॉलेज के फिजिक्स विभाग में बनाए गए मतदान केंद्र पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में मतदान हुआ. चुनाव पदाधिकारी डॉ नवनीत कुमार के निर्देशन में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर बैठने और नाश्ते की भी व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
