Bhagalpur News: नगर परिषद का बजट पारित, विकास और स्वच्छता पर बल

नगर परिषद नवगछिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह बजट सड़कों का विस्तार, जलापूर्ति व्यवस्था का सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और सौंदर्यीकरण ये सभी प्राथमिकताओं में शामिल हैं.

By SANJIV KUMAR | March 29, 2025 12:21 AM

= नवगछिया को आदर्श नगर परिषद बनाने के लिए बेहतर नागरिक सुविधाएं जरूरी : अध्यक्ष

प्रतिनिधि, नवगछिया

नगर परिषद नवगछिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह बजट सड़कों का विस्तार, जलापूर्ति व्यवस्था का सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और सौंदर्यीकरण ये सभी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. इस बार का बजट नगर के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. कुल 87.92 करोड़ रुपये की अनुमानित आय और 66.14 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय के साथ, नगर परिषद के पास 21.77 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह आने वाले समय में कई नयी योजनाओं की नींव बनेगी. नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी का कहना है कि “हमारा उद्देश्य नवगछिया को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिले. इस बजट से शहर की बुनियादी सुविधाओं को और सशक्त किया जाएगा. स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कचरा प्रबंधन, नाला सफाई और पार्कों के रखरखाव के लिए विशेष राशि आवंटित की गयी है.

अंधेरे को मिटाने के लिए लगाये जायेंगे नये स्ट्रीट लाइट्स

मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता दी गयी है. जिससे नगर का परिदृश्य और आकर्षक बन सके. रात में अंधेरे की समस्या से निजात दिलाने के लिए नये स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है. साथ ही, जलापूर्ति को व्यवस्थित और निर्बाध बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिले. नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, “बजट को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा. हमारी प्राथमिकता है कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि नगरवासियों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है