Bhagalpur News: शहर की सफाई व्यवस्था पर भड़के नगर आयुक्त, एजेंसी को चेतावनी
शहर की खराब सफाई व्यवस्था देख नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने गहरी नाराजगी जतायी है. नगर आयुक्त ने दोनों सफाई एजेंसी को कार्रवाई की चेतावनी दी है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर की खराब सफाई व्यवस्था देख नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने गहरी नाराजगी जतायी है. नगर आयुक्त ने दोनों सफाई एजेंसी को कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने एजेंसी को पत्र लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह-जगह कूड़े का ढेर पाया गया है. नगर प्रबंधक से बातचीत में जानकारी मिली कि एजेंसी के द्वारा पर्याप्त संख्या में न तो सफाई मजदूर की प्रतिनियुक्ति की गयी है और न ही सफाई करने के लिए संसाधन का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण शहर में चारों ओर कूड़ा दिखाई देता है, इस संबंध में बार-बार बैठक में निर्देश दिया गया है. कई बार पत्राचार भी किया गया है. बावजूद सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है, जो कि एनआइटी के एकरारनामा की शर्तों का सीधा उल्लंघन है. आदेश दिया गया है कि एनआइटी के इकरारनामा के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा निगम प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. साफ-सफाई की समीक्षा के लिए 24 अप्रैल को 11.30 बजे नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय में बैठक बुलायी है, जिसमें एजेंसी संचालक की उपस्थिति अनिवार्य बताया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
