bhagalpur news. सांसद ने जदयू विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज कराया केस

भागलपुर के जदयू पार्टी से सांसद अजय मंडल ने भांजी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआइआर दर्ज कराया.

By ATUL KUMAR | August 14, 2025 12:59 AM

भागलपुर के जदयू पार्टी से सांसद अजय मंडल ने भांजी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआइआर दर्ज कराया. 10 अगस्त को सांसद ने अपने गृह क्षेत्र थाना घोघा में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें मानहानि, चरित्रहनन व झूठे आरोप लगाने की बात कही है. ऐसे में जदयू के दो बड़े नेताओं के बीच तलवार खिंचती हुई दिख रही है. इसे लेकर भागलपुर समेत प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.

एफआइआर में सांसद अजय मंडल ने बताया कि 10 और 12 अगस्त को विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक रूप से सैकड़ों जनता एवं मीडिया के सामने मेरे ऊपर गंभीर व झूठा आरोप लगाया है. जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भद्दा आरोप लगाया गया, वह महिला मेरे परिवार की सदस्य भांजी है. वर्तमान में जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की महासचिव है. यह आरोप सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी प्रमाण के मेरे ऊपर लगाया गया, जो कि पूर्णत: असत्य, निराधार व अपमानजनक है. इसका उद्देश्य मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और मुझे मानसिक, सामाजिक व पारिवारिक रूप से हानि पहुंचाना है. इस बयान के कारण मेरी छवि समाज, रिश्तेदारों और परिचितों में खराब हो रही है. इससे अत्यंत मानसिक पीड़ा हुई है.

आपराधिक छवि वाले हैं गोपाल मंडल

पिछले वर्षों में कई बार उन्होंने मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने मीडिया में दिये बयान को वायरल कराकर मेरे एवं मेरी भांजी की छवि को खराब करने का प्रयास किया है. दरअसल, गोपाल मंडल की छवि आपराधिक रही है. कई थानों में इनके बहुत से गंभीर मामले लंबित हैं. अपने आप को आपराधिक मामलों से जोड़ते हुए खुद को दबंग बताते हैं. ऐसे में उक्त मामले की जांच कर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने और मेरी प्रतिष्ठा व जान-माल की रक्षा करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है