Bhagalpur news एक बच्चे की मां प्रेमी संग फरार

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पति को छोड़ कर एक महिला के प्रेमी के संग फरार होने का मामला सामने आया है.

By JITENDRA TOMAR | November 26, 2025 12:56 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पति को छोड़ कर एक महिला के प्रेमी के संग फरार होने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने थाने में एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विस्तृत आवेदन दिया है.प्रार्थी ने बताया कि उसकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी और पांच वर्ष का एक पुत्र भी है. 17 नवंबर की शाम उनकी पत्नी अपने मायके से ट्रेन पकड़ कर घर लौटने वाली थी, लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंची. चिंतित होकर जब उन्होंने खोजबीन शुरू की, तो ग्रामीणों से जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त युवक लंबे समय से उनकी पत्नी से बातचीत करता था. इस वजह से पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. एक सप्ताह पूर्व भी युवक को उनकी पत्नी से आपत्तिजनक बातें करते हुए पकड़ा गया था, जिस पर उसे डांट-फटकार लगायी गयी थी. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने युवक के परिजनों को भी दी थी. पीड़ित का कहना है कि अपनी पत्नी की गुमशुदगी और संदेहास्पद परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस टीम महिला की बरामदगी और आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

मछली पकड़ने के दौरान युवक की मौत

पीरपैंती बाजार स्थित एक युवक की मछली पकड़ने के क्रम में मौत हो गयी. जैसे ही वह मछली पकड़ने पानी में उतरा उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने अंदेशा जताया कि हो सकता है कि हार्ट अटैक से मौत हुई हो. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर जांच करने पुलिस की टीम पहुंची. पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है