Bhagalpur news सास,गोतनी देवर ने महिला के गले में फांसी का फंदा लगा कर की हत्या

गोपालपुर थाना के शांति नगर मुकेरी ने सास, गोतनी व देवर ने महिला के गले में फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी.

By JITENDRA TOMAR | November 30, 2025 11:47 PM

गोपालपुर थाना के शांति नगर मुकेरी ने सास, गोतनी व देवर ने महिला के गले में फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी. मृतक महिला गोपालपुर थाना के शांतिनगर मुकेरी के नितेश कुमार की पत्नी पुनिता कुमारी है. मृतक महिला के भाई मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज थाना के सिगारपुर के प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह बहन ने फोन कर बताया था कि गोतनी लड़ाई कर रही है. शाम पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपकी बहन बर्तन धो रही थी. इस दौरान गले में रस्सी का फंदा बना कर खींच कर हत्या कर दी. शव को मफलर में बांध कर घर में लटका दिया. बहन की हत्या की सूचना मिलते ही मां व गांव के लोगों के साथ बहन के ससुराल पहुंचा. बहन अपने रूम में मृत अवस्था पड़ी थी. बहन के गले में रस्सी का दाग है. जबकि लटकी मिली मोफलर में. उस समय उसका पति घर से बाहर मजदूर के साथ टटिया व झोपड़ी बना रहा था. इसी दौरान पुनीता की हत्या कर शव को लटका दिया. बहन की हत्या की जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस को दी. गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटना के पश्चात पति को छोड़ कर घर के सभी लोग फरार हो गये हैं. भाई ने भैसुर अनुरूद्ध मंडल व उसकी पत्नी, सुमन मंडल व उसकी पत्नी, सास, देवर रूपेश मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति व सास को पुलिस अभिरक्षा में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. भाई ने बताया कि बहन की शादी वर्ष 2019 में नितेश कुमार के साथ हुई थी. शादी से दो लड़की है. छह वर्ष की काजल कुमारी, तीन वर्ष की नयना कुमारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है