Bhagalpur News: अंग एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में नहीं चढ़ पाये 50 से अधिक यात्री

ट्रेनों में होली के बाद काम के लिए घर से लौटने वाले लोगों के कारण ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है

By SANJIV KUMAR | March 19, 2025 11:54 PM

– ट्रेन चलने के बाद हुई चेन पुलिंग, छह मिनट लेट से खुल पायी ट्रेन

– आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, एसआइ कोमल स्मृति सहित आरपीएफ की टीम ट्रेन के चार सामान्य बोगी में लाइन लगा कर यात्रियों को चढ़ाये- ट्रेन चलने के बाद हुई चेन पुलिंग, छह मिनट लेट से खुल पायी ट्रेन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

ट्रेनों में होली के बाद काम के लिए घर से लौटने वाले लोगों के कारण ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बुधवार को भीड़ का नजारा भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे अंग एक्सप्रेस में देखने को मिली. यह ट्रेन भागलपुर से बेंगलुरु तक जाती है. दिन के 1:55 बजे खुलने वाली इस ट्रेन में चार सामान्य बोगी है. दो आगे व दो पीछे की ओर है. सामान्य बोगी में बैठने के लिए आरपीएफ द्वारा लाइन लगा कर उसे टाेकन सिस्टम द्वारा भेजा जाता है. एक हजार से अधिक लोग लाइन में लगे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, एसआइ कोमल सृष्टि सहित आरपीएफ पोस्ट की टीम लगी हुई थी. लाइन में सभी यात्री को बोगी में बैठाया जा रहा था लेकिन भीड़ इतनी कि 50 से अधिक यात्री जगह नहीं रहने के कारण बैठ नहीं पाये. बहुत यात्री बोगी में भीड़ देख कर सीट पर बैठने के बाद भी उतर गये. भीड़ इतनी थी कि इन चार बोगी में पैर रखनी की जगह तक नहीं थी. गेट पर भी काफी भीड़ थी.छह मिनट लेट से खुल पायी ट्रेन

1:55 बजे जैसी ही ट्रेन खुली, खुलने के साथ ही किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दिया. जिससे ट्रेन रुक गयी. चेन पुलिंग होने पर मुख्य यार्ड प्रबंधक पीके सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह आरपीएफ बल के साथ हरकत में आ गये. 2:01 बजे फिर से ट्रेन खुली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है