bhagalpur news. पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल में मॉनसून का शुभागमन, किसानों में खुशी की लहर

दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का आगमन 17 जून को भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना के अधिकांश जिलों में हो गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 17, 2025 9:28 PM

दक्षिण-पश्चिम माॅनसून का आगमन 17 जून को भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना के अधिकांश जिलों में हो गया है. जिन इलाकों में मॉनसून पहुंचा है, वहां की 90 फीसदी आबादी कृषि व पशुपालन पर आधारित है. मॉनसून के आने से जहां धान समेत अन्य खरीफ फसलों की खेती की तैयारी में जुटे किसानों के बीच खुशी की लहर है. वहीं भीषण गर्मी व उमस झेल रही आबादी को रिमझिम फुहारों से राहत मिली है. मंगलवार को आसमान में दिन भर काले घने बादल उमड़ते रहे. सुबह व शाम के समय तीन मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. वहीं जिले में 18-22 जून के दौरान मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 25-30 प्रतिशत रहने की संभावना है. इससे उमस की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 20-25 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलेगी.

धान की खेती के लिए किसानों को सलाह :

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए मध्यम अवधि वाले धान की किस्मों जैसे कनक, सीता, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204 सुवासनी, एमटीयू 1001 आदि किस्मों को इस समय नर्सरी में बोया जाना उपयुक्त है. एक हेक्टेयर क्षेत्र में रोपाई के लिए लगभग 800 से 1000 वर्ग मीटर में नर्सरी तैयार करें. क्यारी की चौड़ाई 1.25 से 1.5 मीटर रखें, लंबाई सुविधा अनुसार निर्धारित करें. बीजों को गिराने से पूर्व बविस्टिन 2.0 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित अवश्य करें.

2024 में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई थी :

बीते वर्ष मॉनसून का भागलपुर में आगमन 26 जून हुआ था. यह 13 अक्तूबर तक जिले में सक्रिय रहा था. इस दौरान 798 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जबकि भागलपुर में एक हजार से 11 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि 2023 में 1450 मिमी बारिश हुई थी. इस वर्ष 2025 में शत प्रतिशत से अधिक यानी 104 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

बारिश के कारण तापमान रहा कम :

मॉनसून की पहली बारिश से मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम 28.2 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 90 प्रतिशत रहा. 7.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है