Bhagalpur news पीरपैंती में बंद का मिला जुला असर

पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी चौक पर महागठबंधन की तरफ से बंद व चक्का जाम का मिला जुला असर रहा.

By JITENDRA TOMAR | July 10, 2025 1:34 AM

पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी चौक पर महागठबंधन की तरफ से बंद व चक्का जाम का मिला जुला असर रहा. मतदाता पुनरीक्षण का महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा सबसे ज्यादा गरीब, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग इससे प्रभावित हो रहा है. चुनाव आयोग को जल्द से जल्द निर्णय बदलना चाहिए. मौके पर डॉ संजय रजक, अनुरंजीत कुमार, प्रो विश्वनाथ यादव, मो चांद, प्रभात कुमार, डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग, ओमप्रकाश पंडित, अशोक यादव,अबु कमर मौजूद थे. प्यालापुर चौक पर सलेमपुर पूर्व मुखिया अशोक यादव के नेतृत्व राजद नेता डॉ दीपक कुमार के समर्थकों ने चक्का जाम किया. इशीपुर व पीरपैंती थाना पुलिस काफी सजग रही.

चक्का जाम का कोई असर नहीं पड़ा

महागठबंधन के चक्का जाम का ऐलान पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चक्का जाम का सुलतानगंज में कोई असर नहीं पड़ा. बिहार की जनता अच्छी तरह से जान गयी है. जनता कभी भी अब आगे जंगल राज नहीं आने देगी. यहां की जनता ने इस बंद को नकारा और बता दिया कि बिहार में सुशासन का राज ही चलेगा. उन्होंने आरोप लगाते बताया कि महागठबंधन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की राह पर है.

बैठक कर किया कार्यक्रम की सफलता की अपीलसुलतानगंज प्रखंड मुखिया संघ ने भीरखूर्द पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को संघ के अध्यक्ष रामानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की सफलता को लेकर विचार विमर्श करते हुए उपाध्यक्ष चंदन कुमार व प्रवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि सभी पंचायत जनप्रतिनिधि से अपील की गयी है कि पुनरीक्षण 2025 की सफलता को लेकर सभी सहयोग करें. पंचायत के विकास कार्यों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है