Bhagalpur news लापता बेगूसराय के युवक की हत्या, शव बहियार से बरामद

नारायणपुर गांव के सामने बोरनाहा धार के समीप बहियार में बिजली टावर के पास पानी लगे खेत में गुरुवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना भवानीपुर पुलिस को मिली.

By JITENDRA TOMAR | December 5, 2025 1:16 AM

भवानीपुर थानाक्षेत्र नारायणपुर गांव के सामने बोरनाहा धार के समीप बहियार में बिजली टावर के पास पानी लगे खेत में गुरुवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना भवानीपुर पुलिस को मिली. शव मिलने की जानकारी मिलते लोग बहियार की तरफ जाने लगे. शव की पहचान बेगूसराय जिला बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत दनौली-फुलवड़िया पोखड़िया गांव के किशोर यादव का छोटा पुत्र नंदन कुमार (20) के रूप में हुई है. शव की पहचान होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार व बेगूसराय बलिया के थानाध्यक्ष विकास कुमार राय संयुक्त रूप से दलबल व परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया. भाई चंदन कुमार ने बताया कि साजिश के तहत नारायणपुर बुला कर कोई मेरे भाई की हत्या कर दी है. वह मेरे ही गांव का आदमी है. वह अभी फरार चल रहा है. नंदन 27 नवंबर से ही बिना बताये घर से निकला था. सूचना एक नवंबर को बलिया थाना को लिखित में दी गयी थी. पोखड़िया गांव के मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार ने बताया कि शव से कुछ ही दूरी पर पर उसका जूता पाया गया. नंदन 10वीं पास कर आगे की परीक्षा की तैयारी करता था. परिजन 27 नवंबर को ही युवक की हत्या का आशंका जता रहे हैं. शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक का हाथ-पैर बांध कर नृशंस तरीके से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बहियार में फेंक दिया है. धान की कटाई करवा रहे लोगों को दुर्गंध आने पर शव का पता चला. दबी जुबान लोग प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का चर्चा कर रहे हैं, हालांकि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी बलिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है