Bhagalpur news नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व परिवार को धमकी
ली छात्रा के साथ छेड़छाड़, फब्तियां कसने और परिवार को धमकाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़, फब्तियां कसने और परिवार को धमकाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी युवक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. स्कूल आने–जाने के दौरान पड़ोसी युवक लगातार उसके साथ छेड़छाड़, भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करने के साथ उसे जबरन उठाकर ले जाने की धमकी देता रहा है. आरोपित उस पर साथ भागने का दबाव बनाता था, जिससे बच्ची काफी भयभीत रहने लगी . पीड़ित ने आवेदन में उल्लेख किया कि 23 नवंबर को उनकी पुत्री के भाई को एक अज्ञात हथियारबंद युवक ने रास्ते में रोक कर जान से मारने का प्रयास किया. 24 नवंबर को नामजद आरोपित के साथ 15–20 की संख्या में अज्ञात लोग उनके टेंट हाउस में घुस कर तोड़ फोड़ करने लगे. इस घटना का स्पष्ट साक्ष्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपित व उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्ची और परिवार सुरक्षित रह सके. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास के आरोप में केस दर्ज
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड में घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के ससुर ने थाने में आवेदन देकर नामजद आरोपित सहित अज्ञात पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि नामजद आरोपित अपने पांच साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया और मेरी बहू से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. शोर सुनकर जब मैं बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपित ने मुझ पर जानलेवा हमला किया. इसके साथ ही मेरे बेटे को भी धक्का देकर गिरा दिया.आवेदक ने बताया कि आरोपितों ने घर में रखे बक्से और रुपये उठा लिये. इस दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गये, जिसके बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया. जाते-जाते उन्होंने केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
