Bhagalpur News: रेड क्रॉस रोड से मिनी ट्रक व शिवपुरी कॉलोनी से बाइक चोरी

शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी के मामलों में केस दर्ज कराया गया है. जोगसर थाना के रेड क्रॉस रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर से विगत 12 मार्च को चोरी हुए मिनी ट्रक मामले में केस दर्ज कराया गया है.

By SANJIV KUMAR | March 19, 2025 11:24 PM

संवाददाता, भागलपुर

शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी के मामलों में केस दर्ज कराया गया है. जोगसर थाना के रेड क्रॉस रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर से विगत 12 मार्च को चोरी हुए मिनी ट्रक मामले में केस दर्ज कराया गया है. मामले में कहलगांव स्थित अंतीचक थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम कुमार ने जोगसर थाना को आवेदन दिया था. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वह रेड क्राॅस रोड में ही करियर काउंसलिंग का काम करता है. उसने 12 मार्च को शाम डाग्नोस्टिक सेंटर के बाहर अपनी मिनी ट्रक लगा दी थी और गांव चले गये थे. 17 को जब वापस लौटे, तो उनकी ट्रक वहां से गायब थी. ट्रक नहीं मिलने के बाद उन्होंने जोगसर थाना में आवेदन दिया.इधर, इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी मोहल्ले से विगत 18 मार्च को बाइक चोरी हो गयी. मामले में शिवपुरी कॉलोनी में किराये पर रहने वाले अमडंडा निवासी मनीष कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उल्लेख किया है कि मंगलवार सुबह वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने बाइक से गये थे. स्कूल से लौट कर उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर सड़क किनारे लगा दी थी. इसके बाद काम पर जाने के लिए तैयार होने लगे. तैयार होकर जब काम पर जाने के लिए निकले तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो इशाकचक थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है