bhagalpur news. इंटर कॉलेज पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता आज से, सात टीम ले रही भाग

टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में दो दिनों तक चलने वाले इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू होगी

By ATUL KUMAR | December 18, 2025 1:24 AM

टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में दो दिनों तक चलने वाले इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू होगी, इयमें सात कॉलेजों की टीम भाग लेंगी. कॉलेज स्टेडियम के खेल मैदान को तैयार कर लिया गया है. मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर कमेटी बनायी गयी है. पीटीआइ को भी निर्देश दिया गया है. पीटीआइ डॉ उमेश पासवान ने बताया कि टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी, बीएन, सबौर, पीबीएस, बांका, एसएसवी व मुरारका कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है. नॉकआउट के आधार पर मैच खेला जायेगा. फाइनल मैच शुक्रवार को होगा. रग्बी प्रतियोगिता में छह-छह टीमें होंगी शामिल

पीटीआइ ने बताया कि 20 दिसंबर को इंटर कॉलेज रग्बी पुरुष व महिला प्रतियोगिता होगी. इसमें दोनों वर्ग में छह-छह टीमें भाग ले रही हैं. पुरुष वर्ग में टीएनबी, मारवाड़ी, बीएन, सबौर व पीजी एथलेटिक्स यूनियन की टीम है. महिला वर्ग में एसएम, टीएनबी, बीएन, मारवाड़ी, एसएसवी कॉलेज, पीजी एथलेटिक्स यूनियन की टीम शामिल है.

फुटबॉल व रग्बी टीम ने अभ्यास में बहाया पसीना

प्रतियोगिता को लेकर टीएनबी कॉलेज की फुटबॉल व रग्बी टीम ने बुधवार को स्टेडियम में अभ्यास के क्रम में पसीना बहाया. कोच के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. पीटीआइ ने कहा कि दोनों खेल के टीमों का बढ़िया अभ्यास है. प्रतियोगिता में अच्छा नतीजा मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है