TMBU News: पटना में होगी शिक्षा विभाग की बैठक, कुलपति ने जारी किया निर्देश

शिक्षा विभाग पटना में टीएमबीयू की बैठक 21 अप्रैल को है. इस बाबत कुलपति ने सोमवार को विवि के अधिकारियों और प्रशाखा कर्मचारियों के साथ बैठक की.

By SANJIV KUMAR | April 14, 2025 11:51 PM

कुलपति ने अधिकारियों व प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

संवाददाता, भागलपुर

शिक्षा विभाग पटना में टीएमबीयू की बैठक 21 अप्रैल को है. इस बाबत कुलपति ने सोमवार को विवि के अधिकारियों और प्रशाखा कर्मचारियों के साथ बैठक की. जानकारी दी गयी कि बैठक में टीएमबीयू की ओर से पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा होगी. पटना में होने वाली बैठक में कुलपति के अलावा कुलसचिव, वित्तीय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और कुलानुशासक (नामांकन) को भाग लेने के लिए कहा गया है. बैठक के बाबत विश्वविद्यालय को पत्र भी प्राप्त हुआ है. कुलपति ने बैठक के सभी एजेंडों और बिंदुओं की त्रुटि रहित तैयारी करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है.

समीक्षा बैठक में तैयारी के साथ नहीं आये अधिकारियों पर भड़के वीसी

बैठक के प्रमुख एजेंडों में विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्रों को नियमित करने एवं समय पर परीक्षा फल प्रकाशन, सामर्थ्य का क्रियान्वयन, कांकेरेंट ऑडिटर्स के सहयोग से किये गये कार्य की स्थिति, प्रत्येक प्रखंड में महाविद्यालय की उपलब्धता, रोजगार परक शिक्षा, क्षति पूर्ति राशि की गणना, एआईएसएचई की सूचनाओं का संधारण और विश्वविद्यालय में प्राण भी और एनपीएस की स्थिति शामिल है. इधर, समीक्षा बैठक में तैयारी के साथ नहीं आने पर अधिकारियों की कार्यशैली पर कुलपति ने नाराजगी प्रकट की. बैठक में एनपीएस मामले में एफओ ने कुलपति को जानकारी दी कि सभी के प्राण जनरेट कर दिए गए हैं. केवल आठ का बचा हुआ है.

बायोमिट्रिक अटेंडेंस की कुलपति ने की समीक्षा

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने एफओ और कुलसचिव से बायोमिट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन भुगतान करने को लेकर समीक्षा की. कुलपति ने कहा कि बायोमिट्रिक अटेंडेंस को सत्यापित करने के उपरांत ही शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का निर्णय का पालन सख्ती से कराएं. इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने वालों पर सीधी करवाई होगी. विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की बायोमिट्रिक उपस्थिति की निगरानी कुलपति स्वयं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है