bhagalpur news. अतिथि शिक्षकों के अवधि विस्तार को लेकर आठ को बैठक

टीएमबीयू में पिछले साल बहाल हुए 32 अतिथि शिक्षकों का संविदा अवधि विस्तार करने की प्रक्रिया विवि प्रशासन ने शुरू कर दी है

By ATUL KUMAR | December 4, 2025 1:04 AM

टीएमबीयू में पिछले साल बहाल हुए 32 अतिथि शिक्षकों का संविदा अवधि विस्तार करने की प्रक्रिया विवि प्रशासन ने शुरू कर दी है. इस बाबत विवि के प्रभारी कुलपति प्राे विमलेंदु शेखर झा ने आदेश दिया है. संविदा विस्तार के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक आठ दिसंबर काे हाे सकती है. इसे लेकर लोकभवन से विवि काे अनुमति मिल गयी है. बता दें कि नवीनीकरण की मांग को लेकर कुछ दिन पहले गेस्ट फैकल्टी संघ ने रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया था. विवि सूत्रों के अनुसार वर्ष 2024 में 32 अतिथि शिक्षकों की बहाली हुई थी. उनका संविदा अवधि कुछ माह पहले समाप्त हो गया था, लेकिन नवीनीकरण नहीं हो सका था. इसे लेकर गेस्ट फैकल्टी संघ ने बैठक कर 21 नवंबर काे रजिस्ट्रार कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया था. इस बाबत रजिस्ट्रार ने प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा काे आंदोलन की जानकारी दी थी. मामले में प्रभारी कुलपति ने लोकभवन के प्रधान सचिव से बात कर जानकारी दी थी. संविदा अवधि विस्तार से अनुमति मांगी थी. वहीं, विवि में कार्यरत 105 कर्मचरियों की संविदा भी अगस्त में समाप्त हो गयी थी, लेकिन अबतक नवीनीकरण नहीं हुआ है. इसके बाद भर उनलोगों से काम लिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार उनकी भी संविदा विस्तार की प्रक्रिया होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है