Bhagalpur News: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे एमडीएम कर्मी
जिले के करीब 1738 विद्यालयों में पढ़ने वाले साढ़े तीन लाख बच्चों का मध्याह्न भोजन (एमडीएम) प्रभावित हो सकता है.
भागलपुर.
जिले के करीब 1738 विद्यालयों में पढ़ने वाले साढ़े तीन लाख बच्चों का मध्याह्न भोजन (एमडीएम) प्रभावित हो सकता है. जिले व प्रखंड स्तर पर कार्यरत एमडीएम योजना के 22 कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इनमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लेखपाल, जिला साधन सेवी और प्रखंड साधन सेवी शामिल हैं. ये सभी मानदेय और ग्रेड वेतन को लेकर लंबे समय से बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मियों के समकक्ष करने की मांग कर रहे थे. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के महासचिव अहसान ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र सौंपते हुए हड़ताल की सूचना दी है. कर्मियों ने 26 से 30 अगस्त तक कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार करने की बात कही है. वहीं एक सितंबर को मध्यान्ह भोजन निदेशालय, पटना के पास विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.एनजीओ के सेंट्रल किचन का निरीक्षण
इधर, एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा और डीपीओ (एमडीएम) अमरेंद्र कुमार पांडे ने सोमवार को सुल्तानगंज स्थित एनजीओ के सेंट्रल किचन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, हाइजीन और किचन की व्यवस्था की जांच की गई. डीईओ ने एनजीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
