bhagalpur news. एमडीएम कर्मियों की हड़ताल जारी, एक्टू ने किया समर्थन

वेतन बढ़ाने और सेवा नियमित करने आदि के मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के कर्मियों की अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल का एक्टू ने समर्थन किया

By ATUL KUMAR | August 28, 2025 1:07 AM

वेतन बढ़ाने और सेवा नियमित करने आदि के मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के कर्मियों की अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल का एक्टू ने समर्थन किया. एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने बुधवार को तिलकामांझी के हटिया रोड स्थित एमडीएम योजना के जिला कार्यालय पहुंच कर हड़ताली कर्मियों के साथ एकजुटता जाहिर की और मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मिड डे मिल कर्मी वर्षों से अपनी नियमित सेवा दे रहे हैं, किंतु सरकार उनलोगों के सेवा को नियमित नहीं कर रही है. केंद्र-राज्य की सरकार लगातार इनके मांगों को अनसुना कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है