bhagalpur news. पीएम मोदी को पत्र लिखकर मेयर ने कर सुधार और स्वदेशी संदेश का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक कर सुधारों के निर्णय एवं स्वदेशी संदेश का स्वागत व आभार व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक कर सुधारों के निर्णय एवं स्वदेशी संदेश का स्वागत व आभार व्यक्त की. उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक ही कैलेंडर वर्ष में दो-दो कर सुधार यानी, आयकर के दायरे में 12 लाख तक की आमदनी को कर मुक्त करना और अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार कर देश के प्रत्येक नागरिकों को जश्न मनाने का मौका प्रदान किया गया. जीएसटी में अभूतपूर्व सुधारे से न केवल कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, बल्कि इससे आमजन, किसान, लघु उद्यमी, व्यापारी मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. भारत सरकार के इस अद्वितीय निर्णय से आम नागरिकों के उपयोग में आने वाली वस्तुएं सस्ती होगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. जीएसटी में ंसुधार करने वाले इन कदमों से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को अपेक्षित गति मिलेगी. आम उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा ओर नये निवेश और व्यापार को नयी दिशा मिलेगी. इन जनकल्याणकारी कर सुधार से आमलोगों की क्रय शिक्त बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. जीएसटी को सरलीकृत कर चार स्लैब से दो स्लैब किये जाने को लेकर शुक्रवार की बैठक में पीएम मोदी का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
