Bhagalpur News: 11000 वोल्ट के तार से तीन लोग झुलसे

शहर से सटे शाहजंगी पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही ने तीन लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है

By SANJIV KUMAR | June 21, 2025 11:42 PM

अलीगंज सब डिवीजन के एसडीओ ने कहा- घटना की जानकारी नहीं है, पता करके बताते हैं

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर से सटे शाहजंगी पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही ने तीन लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है. मकान से सटे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से तमन्ना परवीन, बीबी सोनम और मो रकीब झुलस गये. दो की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि वे कई बार विभाग को तार की खतरनाक स्थिति के बारे में सूचित कर चुके थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले भी बगल के मकान में इसी तरह की घटना हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे पंचायत में हाई वोल्टेज तार मकानों से सटा है, जिससे हर दिन खतरा बना रहता है. अलीगंज विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे पेट में दर्द है, स्टोन हो गया. जानकारी भी नहीं है, पता करके बताते हैं.

पहले भी हो चुका है हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी बगल के ही एक मकान में इसी प्रकार की घटना हो चुकी थी. उस समय भी बिजली विभाग को सूचना दी गयी थी, लेकिन किसी तरह की कोई सुधार का कार्य नहीं हुआ. अब जब दुर्घटना हो गयी है, तब भी विभाग चुप है.

पंचायत में हर जगह करंट का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि शाहजंगी पंचायत में अधिकांश जगहों पर 11000 वोल्ट के तार मकानों से सटे हुए हैं. कई जगह तार जर्जर हालत में हैं, जिससे रोजाना खतरा बना रहता है. यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत है.

आपूर्ति लाइन दुरुस्त करने के बजाय छापेमारी पर विशेष फोकस

अलीगंज विद्युत सब डिवीजन में इंजीनियरों का ध्यान बिजली आपूर्ति सुधारने से ज्यादा छापेमारी पर केंद्रित है. रोजाना एक टीम मीटर चेकिंग और बिजली चोरी पकड़ने के नाम पर निकल रही है लेकिन इस प्रक्रिया में आपूर्ति लाइन की देखरेख लगभग उपेक्षित हो गयी है. मजे की बात यह है कि रोज छापेमारी के बावजूद एफआइआर और जुर्माना राशि अपेक्षा से कम है. जिससे इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी ओर खराब तार, ट्रिपिंग और ओवरलोड जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है