bhagalpur news. मायागंज अस्पताल में शुरू होगा 20 रुपये थाली का भोजन

जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज (जेएलएनएमसीएच) में आनेवाले दिनों में 20 रुपये की दर से सब्सिडी युक्त भोजन की सस्ती थाली मिलनेवाली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 14, 2025 10:40 PM

जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज (जेएलएनएमसीएच) में आनेवाले दिनों में 20 रुपये की दर से सब्सिडी युक्त भोजन की सस्ती थाली मिलनेवाली है. यह थाली कैंटीन के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों के वस्त्रों की धुलाई शुरू होगी. इन कार्यों की अनुमति जीविका ने मांगी है. इस संबंध में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक व सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भी पत्र लिखा गया है. चिराग जीविका दीदी की रसोई द्वारा जेएलएनएमसीएच में बाह्य रोगियों व उनके परिजनों को प्रति थाली 20 रुपये की दर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश है. प्रति थाली 20 रुपये सब्सिडी दिये जाने का भी प्रस्ताव है. उक्त कार्य के क्रियान्वयन के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के नजदीक साफ-सुथरा व उपयुक्त स्थान की आवश्यकता है. जीविका ने अनुरोध किया है कि उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाये. वहीं सदर अस्पताल के इनडोर मरीजों द्वारा उपयोग किये जानेवाले वस्त्र, चादर, तकिया (गिलाफ सहित), शल्य कक्ष लिनेन व अन्य वस्त्रों की सफाई का कार्य एकता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, विशनपुर, गोराडीह द्वारा किया जाना है. इस कार्य के लिए मानव बल का चयन व प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. अनुरोध किया गया है कि सदर अस्पताल में वस्त्र धुलाई सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करें. साथ ही इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध सिविल सर्जन से किया गया है. वस्त्र धुलाई सेवा के लिए उपयुक्त भवन, कमरा उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है