bhagalpur news. मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 12 तक बढ़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है

By ATUL KUMAR | October 8, 2025 12:44 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वह 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट के माध्यम से विद्यालयों के प्रधान द्वारा भरा जाएगा. वहीं, ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिये निर्धारित शुल्क का भुगतान 11 अक्तूबर तक ही किया जा सकेगा. कहा कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी विद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है